मैं लेखक अभिमन्यु कुमार, आप सभी को अपने इस प्यार भरी शायरी आर्टिकल में स्वागत है। प्यार जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, प्यार ही हमारे जीवन को सुकून से भरा खूबसूरत और सकारात्मक बनाती है। यह सभी प्यार भरी शायरी, प्यार की भावना को प्रस्तुत कर रहीं हैं, यह एक ऐसा अहसास है जो शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है लेकिन जब दिल से निकले शब्द शायरी बनकर आता है तो हर एहसास एक नई कहानी कहता है।
प्यार भरी शायरी ना सिर्फ़ दिल को छूती है बल्कि उस इंसान तक भी पहुँचती है जिसे हम बेइंतहा चाहते हैं। इसमें छुपा होता है वो सुकून, वो तड़प, वो खामोश इश्क़ जो हर किसी की ज़िंदगी का हिस्सा होता है। इस संग्रह में आपको मिलेंगी वो नज़्में और शेर जो आपके दिल की गहराइयों से मेल खाते हैं, जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा और आप अगर अपने पार्टनर यानी प्यार के साथ शेयर करते हैं तो उनके चेहरे पर भी मुस्कान और दिल मे सुकून भर देगा। चलिए इस प्यार के सफर में शब्दों के ज़रिए डूबते हैं और दिल की बात दिल तक पहुँचाते हैं।
Best “प्यार भरी शायरी” For You:

यह इश्क नहीं आसान, कई गलतफहमी को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ जाना हैं। चाहे मुश्किलें कितनी भी आ जाए, मरते दम तक एक दूसरे का साथ निभाना है।।
कौन कमबख्त कहता है, प्यार होती नहीं, प्यार की जाती है। मैंने जब भी देखा है उनकी आँखों में, सच कहता हूं, मैं खुद को भी भुला जाता हूँ।।

सबर का फल मुझे कुछ इस तरह मिला है। प्यार जिससे हुआ मुझे, उसी से मेरा शादी हुआ है।।
क्या प्यार है, क्या ही मोहब्बत, हम हर रोज लड़ाई करते हैं। सबको लगता है हमारे प्यार का कोई भविष्य नहीं है, अब कैसे समझाये उन्हें, हमारे प्यार करने का ही अंदाज यही है।।
ज़माना मुझे से है, ज़माने से हम नहीं। सबको लगता है हमारे बीच प्यार नहीं है, हमारा तो प्लान अभी कितने बच्चे करे इस पर टिकी है।।

हम मोहब्बत की दास्तान कुछ इस कदर लिख रहे हैं। ज़माना चाहे हमारे खिलाफ क्यूँ ना खड़े हो जाए, फिर भी एक दूसरे का हाथ थाम कर हम आगे बढ़ रहे हैं।।
प्यार बातों का गुलाम नहीं होता, प्यार दिखाने का भी कोई चीज़ नहीं होता। प्यार तो बस महसूस हो जाती है, प्यार वो नहीं जो दिखाए जाती है।।
दिल की बात दिल ही समझे तो अच्छा है, बाकी दिमाग तो अभी भी प्यार में कच्चा है।

प्यार कोई चीज़ नहीं जो बाजारों में मिल जाए, प्यार तो वह एहसास है, जो सिर्फ है अच्छे किस्मत से मिलता, मेरे भाई…!!
उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह “प्यार भरी शायरी” पसंद आया होगा, आप चाहें तो हमें instagram पर follow कर सकते हैं। Galaxistry Verse के official पेज को या फिर आप इस सभी शायरी के लेखक अभिमन्यु कुमार को भी follow कर सकते हैं।