आप सभी को हमारे इस “झूठे मतलबी रिश्ते शायरी” लेख में स्वागत है। आज का जो ज़माना है धोखाधड़ी और मतलबी लोगों से भरी पड़ी है, हालात ऐसा हो चुका है कि एक दूसरे पर भरोसा करना मानो जैसे खुद की जिंदगी दाव लगाने जैसे है। “झूठे मतलबी रिश्ते शायरी” के ज़रिए हम उन जज़्बातों को शब्दों में ढालने की कोशिश कर रहे हैं जो अक्सर दिल में दबे रह जाते हैं। ये शायरी उन लोगों के लिए है जो टूटे हैं, जिन्होंने झूठी मुस्कानों और दोहरी बातों से बहुत कुछ सहा है। तो आइये देखते हैं इस बेहतरीन और खास “झूठे मतलबी रिश्ते शायरी” संग्रह को:
Most Unique “झूठे मतलबी रिश्ते शायरी” For Modern People:

रिश्ते में सच्चाई ढूंढ रहे हो क्या? यहाँ बनते हैं रिश्ते बस मतलब से ही, बनना नहीं है मुर्ख अगर, रहना होगा सबसे दूर मगर, तब रह पाओगे तुम खुश यहाँ।।
कहते थे तुम मेरे अपने हो, तुमसे ज्यादा मेरे कोई खास नहीं। विश्वास उस पर हम खुद से ज्यादा किए, अब रहना ही नहीं है उसे साथ मेरे।।
इंसान देखना है अगर, बुरा वक़्त का ढोंग रचो। मिल जाए अगर फिर भी साथ तुम्हें, तब ही रखना उसे तुम साथ अपने।।

मतलबी के बीच में रहते हों, यह संसार मतलबी है तुम याद रखो। टूट जाता है अक्सर वह शख्स, जो कर लेता है किसी पर विश्वास अभी।।
किस-किस को अब मैं अपना मानु, सब ने तो मौके पर ही धोखा दिया है। सब को मान रखा था अपना मैं, अब समझा…अभी तक था मैं सपना में।।
डर अब परायों से नहीं लगता, डर तो अभी अपनों से लगने लगा। धोखा खाया मैं इतना अपनों से, अब कोई अपना मुझे अपना नहीं लगता।।

मेरा दिल टूटा है, यह ज़माना देख हंसता है मुझ पर। कहता है जब जानते हो कि दुनिया मतलबी है, फिर क्यों डूबे हो तुम प्यार में इतने।।
दिल तोड़ना आसान होता है, जब फ़ितरत ही मतलबी हो। साथ रहना बहुत मुश्किल होता है, जब नसों में मतलब कि खुन दौर रहा हो।।
रिश्ते वो नाज़ुक डोर होते हैं जो भरोसे, प्यार और ईमानदारी से बंधे होते हैं। लेकिन जब यही रिश्ते झूठ और मतलब की बुनियाद पर टिके होते हैं तो वो सिर्फ एक बोझ बन जाते हैं जो दिल को तोड़ने और आत्मा को थका देते हैं। आजकल के दौर में सच्चे रिश्ते ढूंढना मुश्किल हो गया है। लोग अपने फायदे के लिए करीब आते हैं और जब मतलब पूरा हो जाता है तो दूर चले जाते हैं। ऐसे रिश्ते सिर्फ नाम के होते हैं, ना जज़्बात होते हैं और ना ही अपनापन। मतलबी लोग जब भी हमारे जीवन में आता है तो सिर्फ परेशानी और समस्याओं को ही हमारे जीवन में लाता है।
जिंदगी तब तक ही सरल और आसान होता है जब तक हमारे जीवन में कोई मतलबी लोग नहीं होता है। एक मतलबी लोग के जीवन में आने से पूरा जिंदगी बर्बाद हो जाती है। मनोविज्ञान के अनुसार भी मानसिक तनाव का सबसे बड़ा कारण दिल टूटना ही होता है, और मतलबी लोग तो होते ही हैं आपना फायदा निकाले के लिए और दूसरों का दिल तोड़ने के लिए। जिंदगी जीना आसान नहीं होता बल्कि हमे कई सारे चुनौती का सामना करना होता है और यह झूठे मतलबी रिश्ते शायरी आपको मतलबी लोगों के द्वारा दिए गए दर्द को व्या करने और कम करने मे आपका मदद करेगा।
उम्मीद करते हैं आप सभी को हमारा यह सभी झूठे मतलबी रिश्ते शायरी पसंद आया होगा, मैं लेखक अभिमन्यु कुमार आपने हर लेख में अपना बेस्ट देने का कोशिश करते रहता हूं। और अगर सच में आपको हमारा यह झूठे मतलबी रिश्ते शायरी लेख पसंद आया हो तो हमें हमारे instagram पर जरूर follow करे।